Invisible Scanner

Saturday, July 11, 2009

हिन्दी समस

दर्शनशास्त्र की क्लास में प्रफेसर साहब भगवान के अस्तित्व के संबंध में पढ़ा रहे थे। क्या आप में से किसी ने भगवान की आवाज सुनी है ? प्रोफेसर ने छात्रों से सवाल किया। कोई नहीं बोला । क्या किसी ने भगवान को देखा है ?
जब इस बार भी छात्रों की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो प्रोफेसर साहब बोले - इससे सिद्ध होता है कि भगवान नहीं है।

एक छात्र से नहीं रहा गया। वह प्रफेसर साहब की डेस्क के पास आकर छात्रों को संबोधित करते हुए बोला - क्या किसी ने प्रफेसर साहब के दिमाग की आवाज़ सुनी है ? कोई नहीं बोला। क्या किसी ने प्रफेसर के दिमाग को छुआ है ? फिर से , कोई नहीं बोला। क्या किसी ने प्रफेसर के दिमाग को देखा है ? कोई आवाज नहीं आई। छात्र - इससे सिद्ध होता है कि प्रफेसर साहब के दिमाग है ही नहीं।

******************************************************************************

No comments: